जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा के वार्षिक समागम पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सीजीपीसी तथा शैलेंद्र गुट मंगलवार को भिड़ गये.
एक घंटे तक के हंगामा के बाद अंतत : एक और चार अगस्त को होने वाले वार्षिक समागम रद्द कर दिया तथा यह भी निर्णय लिया गया कि जबतक स्त्री सत्संग सभा के दोनों गुट के पदाधिकारियों के बीच समझौता नहीं होता है, तब तक सोनारी गुरुद्वारा में आगामी एक वर्ष तक किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं किया जायेगा.
सोनारी गुरुद्वारा के स्त्री सत्संग सभा के विवाद को सुलझाने का जिम्मा सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर को सौंपा गया है. एक पक्ष से जसवंत कौर तथा दूसरे पक्ष से सुरजीत कौर को आपस में बैठकर समझौता कराने का भी निर्देश दिया गया है.