धनबाद: मैथन से लेकर भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की पाइप लाइन की मरम्मत के कारण बुधवार की शाम में जलापूर्ति नहीं होगी. यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन ने दी.
बताया कि कल सुबह छह बजे से ही शाम छह बजे तक मरम्मत कार्य होगा. कल सुबह सप्लाई की जायेगी, लेकिन शाम में सप्लाई नहीं होगी.
फिर रात में पानी आने पर अगले दिन सुबह यानी गुरुवार से अन्य दिनों की तरह ही सप्लाई होगी. गया पुल का काम पूरा : श्री रंजन ने बताया कि गया पुल के नाला के ऊपर स्लैब की ढलाई हो चुकी है. अब दो चार दिनों में इस पर लोग चल सकेंगे.