सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की मांग को लेकर कर गोरखा जनमुक्ति मोरचा द्वारा बुलाये गये 72 घंटें का पहाड़ बंद का के दूसरे दिन सिलीगुड़ी सिक्किम जाने वाले पर्यटकों के लिए नेशनल ट्रांसपोर्ट बस अड्डा से बसें गयी. बस के माध्यम से बंद के कारण सिलीगुड़ी में फंसे 200 पर्यटकों को सिक्किम भेजा गया.
एसएनटी की ओर से दूसरे दिन बस सिक्किम के लिए रवाना करने पर पर्यटक खुश थे.
इस संबंध में सिक्किम ट्रांसपोर्ट बस अड्डा के ज्वाइंट जनरल मैनेजर उगेन लेप्चा ने कहा कि पहले दिन भी बसें गयी होती, पर सुरक्षा का इंतजाम नहीं था. जिस वजह से पर्यटकों को लेकर बस सिक्किम नहीं भेजी गयी. क्योंकि एसएनटी की ओर से किसी प्रकार का जोखिम उठाने का सवाल ही नहीं था.