बेतियाः बिजली की लचर व्यवस्था से क्षुब्ध नगरवासियों की समस्याओं को देखते हुए सांसद डॉ संजय जायसवाल मंगलवार को पावर हाउस स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे, मगर सांसद के आने की जानकारी के बावजूद कार्यपालक अभियंता कार्यालय से गायब दिखे, जिसके कारण सांसद सहित कई उपभोक्ता आक्रोशित हो गये. हालांकि सांसद के कड़े तेवर देखते ही कार्यपालक अभियंता दौड़ते हुए कार्यालय पहुंचे. सांसद ने सर्वप्रथम समय देकर कार्यालय से गायब रहने को लेकर कार्यपालक अभियंता को खरी खोटी सुनाई.
मिलती है सीरीज बिजली
सांसद ने समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता से जवाब-तलब शुरू कर दिया, उन्होंने कहा कि बोर्ड से निर्बाध बिजली आपूर्ति होने के बाद भी नगर में चारों तरफ बिजली के लिए हाहाकार मची है. उपभोक्ताओं को बिजली बिल देने के बाद भी निर्बाध बिजली नहीं मिलती है, आये दिन सभी फिडरों में सीरीज बिजली मिलती है. उपभोक्ताओं के शिकायत को दरकिनार कर दिया जाता है.
लचर व्यवस्था में करें सुधार
समस्या को लेकर उपभोक्ताओं के साथ पहुंचे सांसद डॉ जायसवाल ने कार्यपालक अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार करें अन्यथा हम आपको सुधार देंगे. कर्तव्य के प्रति लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. उपभोक्ताओं की समस्या को सुनना व इसका ससमय समाधान करना विभाग कर्मियों का कर्तव्य है.
बॉस के पोल पर बिजली
बिजली की समस्याओं को लेकर दफ्तर का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके कई उपभोक्ता बिजली कार्यालय में सांसद को देख अपनी आपबीती सुनायी. विजय पटवा ने बताया कि संत घाट के न्यू कॉलोनी व लाल बाजार में बॉस के पोल के सहारे बिजली दौड़ाया गया है, मगर बिजली विभाग जानते हुए नजरअंदाज कर रही है, जो कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है. वहीं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि पराउ टोला स्थित नलकूप की विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे सैकड़ों किसानों का फसल बरबाद होने के कगार पर है.
अवैध उगाही का आरोप
आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जेइ पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है. सांसद ने कार्यपालक अभियंता को चेतावनी देते हुए अविलंब उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया. कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने सुधार करने का आश्वासन दिया. मौके पर चंद्रशेखर सिंह, नीरज तिवारी, पंकज सिंह, सुरेश महतो, राजन सोनी, चंदन सिंह, मनोज वर्णवाल, श्याम जायसवाल उपस्थित थे.