विशनपुर : कोचाधमान प्रखंड अंतर्गत सुंदरबाड़ी पंचायत के सपटिया विशनपुर में डायरिया से दर्जनों लोग आक्रांत है. इसमें एक की मौत हो चुकी है. डायरिया पीड़ितों को पीएचसी कोचाधामन में भरती कराया गया है. कई लोगों का इलाज गांव में चिकित्सकों की टीम कैंप लगा कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सपटिया गांव में विगत कई दिनों से डायरिया से लोग पीड़ित थे. इसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में चल रहा था. सोमवार संध्या से डायरिया पीड़ितों का इलाज डॉ विद्याभूषण व डॉ रासिक के नेतृत्व में किया जा रहा है. वहीं बीडीओ संजय कुमार ने सपटिया गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ एके दूबे व एएनएम बेवी रानी घोष व सुनीता कुमारी रोगियों के उपचार में जुटे थे. डायरिया की स्थिति पर पूछने पर डॉ रासिक व डॉ विद्याभूषण ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. उपचार के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है. तीन रोगियों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया.