किशनगंज : स्थानीय आरके साहा महिला कॉलेज में मंगलवार को किशनगंज थाना के सौजन्य से यौन उत्पीड़न व घरेलू हिंसा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने महिला यौन शोषण से संबंधित कानून की विस्तार से चर्चा की.
श्री सिंह ने यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व छेड़छाड़ से संबंधित कानूनी जानकारी भी प्रदान की. श्री सिंह ने कहा कि आज के बदलते परिदृश्य में छात्राओं को आगे बढ़–चढ़ कर ऐसी घटनाओं का प्रतिकार करना होगा. आपके या आपके समाज में घट रही ऐसी घटनाओं का डट कर मुकाबला करे तथा इसके रोकथाम के लिए अपनी आवाज बुलंद करे. उन्होंने कहा कि दोषियों को माकूल सजा दिलाने में पुलिस आपकी मदद करेगी.
वहीं महिला थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप ने कहा कि वे इस तरह की घटनाओं की शिकार युवतियों के दर्द को समझती हैं. उन्होंने उपस्थित छात्राओं को ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करने तथा ऐसी शिकायतों को स्थानीय महिला थाने में दर्ज कराने की बात कही. उन्होंने छात्राओं को ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करने के लिए आगे आने की अपील की.
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य बीके नायक, प्रो नंद किशोर पोद्दार, प्रो डॉ मीना साहा, डॉ लिपि मोदी, प्रो आदित्य कुमार, निभा साहा, सुनील कुमार, ललीत कुमार, सुजाता सिन्हा आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये.