13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों के लिए आंगनबाड़ी में दवा उपलब्ध

हजारीबाग : आंगनबाड़ी केंद्रों में पोदीनहरा, ओआरएस के पाउडर, एमेंडाजोल, आइ ड्रॉप सहित कई दवाएं उपलब्ध होंगी. इन दवाओं को केंद्रों में जरूरतमंदों को दी जायेगी. जिले में मेडिसीन किट की पहली खेप मंगलवार को पहुंची. विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में दवा उपलब्ध करा दी गयी है. जल्द दवाओं का वितरण शुरू होगा. किट में […]

हजारीबाग : आंगनबाड़ी केंद्रों में पोदीनहरा, ओआरएस के पाउडर, एमेंडाजोल, आइ ड्रॉप सहित कई दवाएं उपलब्ध होंगी. इन दवाओं को केंद्रों में जरूरतमंदों को दी जायेगी. जिले में मेडिसीन किट की पहली खेप मंगलवार को पहुंची.

विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में दवा उपलब्ध करा दी गयी है. जल्द दवाओं का वितरण शुरू होगा.

किट में दवा : किट में 500 एमजी के पारासीटा मोल सीरप, मेमोंडा जोल टैबलेट, डीस्प्रीन, पोवीडॉन, आयोडीन ओयेंट, सल्फेसीटा आइ ड्रॉप, बैंडेज रोल, कॉटन रोल, ओआरएस, बेंजाइल, बेंजोनेट, जेंनसन वाइलेड, पुदीनहरा, क्लोरोम फेनीकोल, आइवेंट, बुकलेट मिलेंगे. जिले में 1906 आंगनबाड़ी केंद्र है. सभी केंद्रों को एकएक मेडिसीन किट उपलब्ध कराया जायेगा. एक किट पर सरकार ने 600 रुपये खर्च कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें