गिरिडीह : जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन संचालित करने के लिए एक करोड़, 71 लाख 30 हजार की राशि मंगलवार को विभिन्न बैंकों के नाम विमुक्त कर दी है. यह जानकारी डीएसइ झब्बु पंडित ने मंगलवारको दी.
डीएसइ ने बताया कि जल्द ही संबंधित बैंकों के नाम से स्कूलों में गठित सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी. गिरिडीह प्रखंड को 18 लाख, बेंगाबाद को 8.75 लाख, गांडेय को 9.45 लाख, देवरी को 8.60 लाख, तिसरी को 7.65 लाख, गावां को 8.80 लाख, बिरनी को 9.70 लाख, जमुआ को 10.55 लाख, धनवार को 9.75 लाख, पीरटांड़ को नौ लाख, डुमरी को 11.20 लाख व बगोदर को 10.85 लाख की राशि विमुक्त की गयी है.
डीएसइ ने सभी बीइइओ को निर्देश दिया है कि जिन स्थानों पर एमडीएम बंद हैं, वहां 24 घंटे के अंदर एमडीएम चालू कराये. उन्होंने कहा कि एमडीएम चालू करने में शिक्षक आनाकानी करते हैं, तो उनके विरुद्ध रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय मेंजमा करें.