राजमहल : प्रखंड क्षेत्र के राजमहल–तीनपहाड़ मुख्य पथ जजर्र हो गयी. इसका कारण है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर संवेदक द्वारा जहां–तहां सड़क खोद दी गयी है.
सड़क पर बेड बनाने के नाम पर डस्ट व मेटल डाला गया है. इस पर रोलर नहीं चलने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. आये दिन इस पथ पर छोटी–बड़ी दुर्घटना होती रहती है. दो पहिया वाहन चालक व साइकिल चालकों के लिए यह पथ जानलेवा बन गयी है.