शेखोपुरसराय /बरबीघा : महाविद्यालयों में कैंप का उद्घाटन करते एनसीसी मुंगेर जोन के सीओ नीरज कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में एनसीसी फौजी अनुशासन का जज्बा लाता है. इसके साथ ही देशभक्ति के भाव से छात्र एवं युवाओं को सुसज्जित करता है.
मंगलवार को वे जिले के नीमी महाविद्यालय नीमी, एसकेआर कॉलेज, बरबीघा एवं सीएनबी हथियावां में एनसीसी कैंप का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य है कि छात्र जीवन में ग्रामीण प्रतिभाओं के अंदर फौजी जज्बात पैदा करना.
उन्होंने कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण के लिए नामांकन मात्र नहीं बल्कि समर्पित भाव से इसका पूरा गुर सीखना है, ताकि फौज की बहाली में निर्धारित मापदंडों में प्राथमिकता का लाभ मिल सके. सर्व प्रथम नीमी महाविद्यालय नीमी में एनसीसी अधिकारी ने प्राचार्य रमेश कुमार एवं सचिव साधुशरण सिंह के अथक प्रयास से सीनियर सेक्शन के 36 सीटों के लिए सहमति दी. जबकि बेहतर परिणाम के बाद सीटों में इजाफा करने का भी आश्वासन दिया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष व जिप सदस्य डॉ. अर्जुन प्रसाद एवं कॉलेज कर्मी रामानुज प्रसाद सिंह मौजूद थे.
वहीं एस.के. आर. कॉलेज बरबीघा में एनसीसी अधिकारी का प्राचार्य सुरेश प्रसाद, पूर्व प्राचार्य डॉ. नागेश्वर प्रसाद, डॉ. रामविलास सिंह, प्रो. रामानंद देव, प्रो. भवेश चंद्र के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. वहीं एनसीसी अधिकारी ने सीएनवी कॉलेज हथियावां में एनसीसी कैंप का उद्घाटन किया.
इस मौके पर प्राचार्य उमाकांत सिंह,डॉ. रामाकांत सिंह, सत्य नारायण प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, विनोद कुमार मौजूद थे. एनसीसी अधिकारी ने नीमी कॉलेज के लिए उपेंद्र प्रसाद सिंह सीएनवी हथियावां कॉलेज के लिए प्रो. शंभु शरण सिंह एवं एस.के.आर. कॉलेज बरबीघा में डॉ. शशिरंजन कुमार को इंस्ट्रक्टर बनाया गया है.