बोकारो: नगर के सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 34, आवास संख्या 176 निवासी गीता देवी ने हरला थानेदार पर झूठा मामला दर्ज कराया था. इस बात का खुलासा गीता ने अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन देकर किया है. गीता ने बताया है कि उसने 24 जून 2013 को न्यायालय में थानेदार के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया था.
दर्ज शिकायतवाद पर न्यायालय के निर्देश के बाद हरला थाना कांड संख्या 113/13 दर्ज हुआ था. इस घटना से संबंधित एक अन्य मामला गीता देवी के आवेदन पर उसके तत्कालीन मकान मालिक व अन्य के खिलाफ हरला थाना कांड संख्या 57/13 भी दर्ज किया गया है. गीता देवी ने कहा है कि वह मानसिक रूप काफी परेशान व अस्वस्थ थी. इसी कारण उसने थानेदार के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया.
मानसिक रूप से ठीक होने के बाद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. गीता ने अदालत से मुकदमा नहीं लड़ने की गुहार लगायी है. उल्लेखनीय है की गीता देवी ने थानेदार पर मारपीट कर जबरन आवास खाली कराने का आरोप लगाया था.