धनबाद: आगामी छह से नौ सितंबर तक छत्तीसगढ़ में इंटक के होनेवाले 30 वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इसके लिए वातावरण निर्माण का काम जारी है.
इसी सिलसिले में सोमवार को धनबाद दौरे पर आए इंटक के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह ने कहा कि कोल सेक्टर में पेंशन व न्यूनतम मजदूरी सबसे अहम मुद्दा है. इंटक के आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन में इसे प्रमुखता से उठाया जायेगा. उन्होंने अधिवेशन में भागीदारी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की.
अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, श्रम मंत्री शीश राम ओला, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह , बीके हरिप्रसाद हिस्सा लेंगे. देश भर से 6000 डेलिगेटस के अलावा 18 देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. हर चार साल पर राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होता है. मौके पर ओपी लाल, अजब लाल शर्मा, एनके शर्मा, चंदन सिंह, प्रताप राज, शुभचंद्र झा, रामचंद्र पासवान, कुशवा धोबी उपस्थित थे.