13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश

गया: शहर में चोरों का गिरोह सक्रिय है. शहरी इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है. शुक्रवार की देर रात चोरों ने शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में डीएम आवास के सामने स्थित मोहननगर में रिटायर्ड इंजीनियर नरेश प्रसाद वर्मा के घर में चोरी कर पुलिस पैट्रोलिंग […]

गया: शहर में चोरों का गिरोह सक्रिय है. शहरी इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है. शुक्रवार की देर रात चोरों ने शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में डीएम आवास के सामने स्थित मोहननगर में रिटायर्ड इंजीनियर नरेश प्रसाद वर्मा के घर में चोरी कर पुलिस पैट्रोलिंग को खुलेआम चुनौती दी है.

हाल के दिनों में रामपुर, सिविल लाइंस, कोतवाली व चंदौती थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हुईं, लेकिन इनमें एक भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. न तो चोर गिरफ्तार हुए, न ही चोरी गये सामान की बरामदगी हुई. पुलिस चोरी की घटना के बाद सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है. चार जून की रात एपी कॉलोनी में सूर्योदय ऑटो शो रूम के सामने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ क्रांति किशोर के घर से चोरों ने ताला तोड़ कर 50 हजार रुपये सहित करीब 10 लाख रुपये के आभूषण, कीमती बरतन व कपड़ों की चोरी कर ली. डॉक्टर घर में ताला बंद कर सीतामढ़ी स्थित अपने पैतृक गांव गये हुए थे. इस मामले में एसपी से लेकर डीजीपी तक शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक घटना का खुलासा नहीं हुआ और न ही सामान बरामद हुआ.

जुलाई माह में ही कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें सात जुलाई को चांदचौरा के सेवा दल रोड में रहनेवाले जनसेवक संजय कुमार के घर से आठ हजार रुपये सहित दो लाख रुपये के आभूषण व कीमती सामान, 15 जुलाई को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चिरंजीवी भवन के सामने वाली गली में रहनेवाले नवल किशोर प्रसाद के घर से 25 हजार रुपये सहित तीन लाख रुपये के आभूषण व कीमती सामान व इसी रात सिविल लाइंस थाने की बगल में स्थित एसएस कंप्यूटर की दुकान से 28 हजार रुपये सहित आठ लैपटॉप व कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी हो चुकी है.

क्या कहते हैं सिटी डीएसपी
सिटी डीएसपी अली अंसारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं की समीक्षा की जा रही है. लगातार छापेमारी जारी है. रविवार की रात भी गोदावरी इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिये कुछ अपराधी बैठे थे, लेकिन पैट्रोलिंग पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पिछले सप्ताह कोतवाली थाना इलाके में भी पैट्रोलिंग पुलिस ने डकैतों को धर-दबोचा था. चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है. जल्द ही गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें