कोलकाता: पॉकेटमार संदेह में युवक की पीट कर हत्या कर दी. घटना पोर्ट इलाके में राजाबागान इलाके के जब्बार हाट में शनिवार शाम को घटी. अधमरे हालत में युवक को अस्पताल में भरती किया गया था, रविवार देर रात उसने दम तोड़ दिया.
युवक की शिनाख्त मोहम्मद शलीम (30) के रूप में हुई है. वह रवींद्र नगर इलाके के गाजी पाड़ा का रहनेवाला था. पुलिस के मुताबिक रोजा के दौरान बाजार में खरीदारी करते समय पॉकेटमार होने के संदेह में लोगों ने युवक को पकड़ा और उसकी जम कर पिटाई करने लगे.
सूचना पाकर राजा बागान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उसे लोगों से छुड़ा कर थाना लाने लगे, तो लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की. अधमरा हालत में युवक को छुड़ा कर शंभुनाथ पंडित अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सा के दौरान रविवार रात युवक ने दम तोड़ दिया. अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.