10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम पंचायतों में ई-सेवा शुरू करना लक्ष्य : मंत्री

कोलकाता: राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने पंचायत चुनाव के नतीजे के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने जैसी उम्मीद रखी थी, वैसे परिणाम ही आ रहे हैं. सिर्फ चार जिलों को छोड़ कर शेष सभी 13 जिलों में तृणमूल कांग्रेस का परचम लहराया है. वहीं, ग्राम पंचायत में […]

कोलकाता: राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने पंचायत चुनाव के नतीजे के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने जैसी उम्मीद रखी थी, वैसे परिणाम ही आ रहे हैं. सिर्फ चार जिलों को छोड़ कर शेष सभी 13 जिलों में तृणमूल कांग्रेस का परचम लहराया है. वहीं, ग्राम पंचायत में जीत के बाद लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में ई-सेवा शुरू करना ही उनका पहला लक्ष्य है.

इसके अलावा 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना, बीपीएल कार्ड धारकों के लिए आवासीय योजना सहित अन्य सभी योजनाओं को सही प्रकार से लागू करने पर विशेष जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले भले ही राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन ग्राम पंचायत व पंचायत समिति स्तर पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा नहीं होने के कारण यहां विकास कार्यो को करने में काफी परेशानी होती थी.

जंगल महल के लोगों ने भी तृणमूल कांग्रेस पर आस्था दिखाते हुए हमारे पक्ष में वोट दिया है. मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस की जीत के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां पर तो मतदान के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री गुंडागर्दी कर रहे थे. लेकिन कुछ जिले जैसे बर्दवान, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, उत्तर 24 परगना में लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया है.

इन जिलों पर पहले वाम मोरचा का कब्जा हुआ करता था, लेकिन इस बार तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्विप करते हुए विरोधी पार्टियों को धूल चटा दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता बढ़ी है, जिसका परिणाम पंचायत चुनाव में देखने को मिल रहा है. उन्होंने राज्य की जनता को सरकार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें