* हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने पूजा–अर्चना कर मांगीं मन्नतें
बेगूसराय (नगर) : सावन माह की पहली सोमवारी के मौके पर जिले के गांव से शहर तक के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से शिवभक्तों ने शिवालयों में बोल बम के जयकारों के बीच भोले शंकर पर गंगाजल व बेलपत्र अर्पण किया. सोमवारी को लेकर विभिन्न शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी.
सोमवारी को लेकर शिवालयों में महिलाओं और लड़कियों में विशेष उत्साह देखा गया. आस्था के साथ लोगों ने भगवान शिव की आराधना कर बाबा के दरबार में सुख–शांति के लिए हाजिरी लगायी. सावन की सोमवारी का नजारा देखते ही बन रहा था. शहर के कपूरी स्थान व काली स्थान मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. पूजा कर रही काजल ने कहा कि सोमवारी के दिन बाबा भोले की पूजा करने से मन में सुकून मिलता है.
इस दिन हम व्रत रख कर शंकर भगवान की आराधना करते हैं, ताकि आनेवाला समय सुखमय बीत सके. काली स्थान स्थित शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची स्वीटी बताती है कि सोमवारी के दिन पूजा करने का अलग महत्व है. इस दिन भगवान शिव की आराधना से सभी मन्नतें पूरी होती हैं.
सोमवारी को लेकर शहर के सभी मंदिरों को बिजली के रंग–बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. बाबा के श्रंगार व पूजा के लिए शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गयी है. सोमवारी के दिन मंदिरों में भारी भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे.