ठाणे : ठाणे पुलिस को एक 25 वर्षीय व्यक्ति की तलाश है जिसने कथित तौर पर उस लडकी के चेहरे पर गरम तेल डाल दिया जिसने उसे विवाह करने से मना कर दिया.ठाणे जिले के उल्हासनगर की यह घटना है. अभियुक्त की पहचान सडक पर खाने का ठेला लगाने वाले अमित तलरेजा के रुप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि वह स्थानीय अस्पताल की कम्पाउन्डर नीतू जयसिंघानी (21) को चार साल से जानता था और उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा.
पहले उसने हां कर दी लेकिन जब उसके और उसके पिता को लडके के बारे में अधिक पता लगा तो उसने इंकार कर दिया. इससे नाराज तलरेजा ने शनिवार की शाम उस अस्पताल में नीतू के चेहरे पर गरम तेल उडेल दिया जहां वह काम करती है. नीतू का इलाज चल रहा है और तलरेजा की तलाश की जा रही है.