दार्जिलिंग: पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर आज से शुरु तीन दिवसीय बंद के दौरान रांबी में एक मोटरसाइकिल और एक कार जलाए जाने के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के दस से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर जलाए गए. पुलिस ने बताया कि सुबह छह बजे बंद शुरु होने के समय से ही धरने पर बैठे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा समर्थकों ने दोनो वाहन जला दिए.
पुलिस ने इस मामले में 12 जीजेएम समर्थकों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य धरना स्थल से भागने में सफल रहे. प्रदर्शनकारी जिस राजमार्ग पर धरना दे रहे थे वह पश्चिम बंगाल को सिक्किम से जोड़ता है. परिवहन के साधनों के सड़कों से नदारद रहने के कारण दार्जीलिंग शहर वीरान रहा, बाजार और कार्यालय भी बंद रहे.उच्चतम न्यायालय के निर्देश हैं कि पहाड़ी इलाकों में बंद और घेराव के दौरान राजमार्ग खुले रहने चाहिएं. पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि सिक्किम की जीवन रेखा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 खुला रहे.
जिला मजिस्ट्रेट सौमित्र मोहन ने भी कहा कि कानून व्यवस्था में बाधा की स्थिति में कड़े कदम उठाए जाएंगे. जीजेएम ने कहा कि बंद का आयोजन 107 साल से चली आ रही गोरखालैंड की मांग को लेकर किया गया है.