रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि झारखंड में पिछली सरकारों का कोई एजेंडा नहीं था लेकिन उनके नेतृत्व में गठित नयी सरकार आज तय किये गये साझा कार्यक्रम के तहत मिलजुल कर कार्य करेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई सरकार के लिए तय साझा कार्यक्रम को जारी करने के अवसर पर दो टूक कहा, पिछले 13वर्षोंमें कोई सरकार ठीक से काम नहीं कर पायी क्योंकि उनका कोई एजेंडा या कार्यक्रम नहीं था. पिछली सरकारों को अपने -अपने तरीके से हांकने की कोशिश की गयी.
उन्होंने दावा किया, नयी सरकार को हम सभी मिलजुलकर राज्य हित में आज तय किये गये साझा कार्यक्रम के तहत चलायेंगे. हेमंत ने कहा कि सुशासन के लिए तय साझा कार्यक्रमों को धरातल पर उतारना एक बड़ी चुनौती होगी जिसे यह गठबंधन सरकार जनहित में पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि साझा कार्यक्रमों में उद्योग, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, ग्राम विकास आदि सभी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण विषय शामिल किये गये हैं.उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास की नयी लकीर खींचने की कोशिश करेगी.