20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली के पेट में हथियार रख तस्करी

पटना: पुलिस से बचने के लिए हथियार तस्कर अक्सर नये-नये तरीके अपनाते रहते हैं. मछली का पेट फाड़ कर उसमें हथियार रख कर दूसरों राज्यों में सप्लाइ करनेवाले पांच तस्करों को पुलिस ने शनिवार की रात पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट के समीप गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पांच पिस्टल व नौ मैगजीन मिले […]

पटना: पुलिस से बचने के लिए हथियार तस्कर अक्सर नये-नये तरीके अपनाते रहते हैं. मछली का पेट फाड़ कर उसमें हथियार रख कर दूसरों राज्यों में सप्लाइ करनेवाले पांच तस्करों को पुलिस ने शनिवार की रात पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट के समीप गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पांच पिस्टल व नौ मैगजीन मिले हैं. दबोचे गये तस्करों में नीतीश कुमार (मुंगेर), मनीष कुमार (बसंत विहार कॉलोनी, मुंगेर), गुड्ड शर्मा (जड़बेहरा, मुंगेर), संजय कुमार (मुंगेर) व राहुल कुमार (दरियापुर , मुंगेर) शामिल हैं.

हाल में ही दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गये दो अपराधियों के पास से 99 पिस्टल व मैगजीन मिले थे, उन तस्करों से भी पकड़े गये अपराधियों का लिंक जुड़ा हुआ है. ये लोग माओवादियों को भी हथियार सप्लाइ किया करते थे.

प्रेस वार्ता में रविवार को एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा घाट के समीप कुछ हथियार तस्कर डिलिंग करनेवाले हैं. सूचना के बाद पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी की टीम ने छापेमारी कर पांच तस्करों को दबोच लिया. इनकी तलाशी ली गयी, तो इनके पास से पांच पिस्टल व नौ मैगजीन मिले.

कई राज्यों में फैला है नेटवर्क
पकड़े गये अपराधियों का नेटवर्क यूपी,दिल्ली के साथ कई राज्यों में फैला है. एसएसपी ने बताया कि मुंगेर से ये हथियार को सस्ते दामों में खरीद कर दूसरे राज्यों में ले जाकर ऊंची कीमत पर बेचते थे. इनके नेटवर्क को खंगालने में पुलिस लगी हुई है. गिरोह में एकबाल सहित कई और तस्कर शामिल हैं, जिन्हें पुलिस दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है. बरामद हथियारों पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है.

70 फीसदी नलकूप खराब
सूखे से निबटने के लिए सरकार ने गांवों में आठ घंटे बिजली और सरकारी नलकूपों को चालू करने का निर्देश दिया है, पर बड़ी संख्या में नलकूप खराब पड़े हैं. उपलब्ध बिजली को गांवों तक पहुंचाना भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें