13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने फोर लेनिंग का किया निरीक्षण

धनबाद: डीआरएम सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी रविवार को स्टेशन पहुंचे और फोर लेनिंग कार्य का निरीक्षण किया. फोर लेनिंग में एक तरफ टेंपो पार्किग कर बगल से टेंपो चलवाया गया. टैक्सी स्टैंड के संचालकों से बातचीत की गयी. संचालकों ने कार्य को बेहतर बताया और सहयोग करने की बात कही. डीआरएम ने ठेकेदार को […]

धनबाद: डीआरएम सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी रविवार को स्टेशन पहुंचे और फोर लेनिंग कार्य का निरीक्षण किया. फोर लेनिंग में एक तरफ टेंपो पार्किग कर बगल से टेंपो चलवाया गया. टैक्सी स्टैंड के संचालकों से बातचीत की गयी. संचालकों ने कार्य को बेहतर बताया और सहयोग करने की बात कही. डीआरएम ने ठेकेदार को कहा कि ड्रॉइंग सिस्टम से काम करें, ताकि यात्री को कोई दिक्कत न हो. डीआरएम के साथ सीनियर डीइएन (समन्वय) अभय कुमार, सीनियर डीसीएम दयानंद व डीइएन स्पेशल केके पांडेय व एसएम एके पासवान समेत अन्य थे.

रैक लोडिंग नहीं होने से पांच करोड़ का नुकसान : नक्सली बंद की वजह से रविवार को सीआइसी सेक्शन में रैक लोडिंग नहीं की गयी. इससे रेलवे को एक दिन में पांच करोड़ का नुकसान हुआ. रेलवे के अनुसार ट्रेनों को धीमी गति 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है.

मुंबई मेल 16 घंटे लेट : हावड़ा-मुंबई मेल रविवार को 16 घंटे लेट से गयी. शनिवार रात 02 : 05 बजे की बजाय रविवार शाम छह बजे धनबाद पहुंची और यहां से मुंबई के लिए रवाना हुई. वहीं रविवार देर रात 02 : 05 की बजाय सोमवार सुबह 04 : 00 बजे धनबाद आयेगी. मुंबई मेल के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. मुंबई में भारी बारिश की वजह से मुंबई मेल लेट से चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें