9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े छह हजार विद्यार्थी हुए शामिल

भागलपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को शहर के 13 केंद्रों पर पॉलिटेक्निक की परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हो गया. साढ़े छह हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए उच्च विद्यालय सबौर, टीएनबी लॉ कॉलेज, इंटर स्तरीय जिला स्कूल, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा गल्र्स […]

भागलपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को शहर के 13 केंद्रों पर पॉलिटेक्निक की परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हो गया. साढ़े छह हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए उच्च विद्यालय सबौर, टीएनबी लॉ कॉलेज, इंटर स्तरीय जिला स्कूल, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा गल्र्स हाई स्कूल, टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्तरीय स्कूल, महादेव सिंह कॉलेज, बीएन कॉलेज, मुसलिम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मुसलिम इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था. सभी केंद्रों पर पुलिस के अधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात थे. परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से लेकर 1.15 मिनट चला. सभी केंद्रों से परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न होने की सूचना प्राप्त हुई है.

छात्रों ने कहा रसायन शास्त्र के प्रश्न भारी थे – मोक्षदा स्कूल केंद्र से परीक्षा दे कर बाहर निकले पूर्णिया के छात्र विशाल कुमार व अनिल ने बताया कि भौतिकी विज्ञान व गणित विषय से पूछे गये सवाल आसान थे. परीक्षा अच्छी रही, लेकिन रसायन शास्त्र के सवाल कठिन थे. सहरसा के छात्र दशरथ कुमार व मनीष कुमार ने बताया कि परीक्षा बढ़िया रही. गणित, रसायन व भौतिकी विज्ञान के पूछे गये प्रश्न सिलेबस के अनुरूप थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें