रांची: राजधानी के स्लम क्षेत्रों में रहनेवाले गरीबों के लिए खुशखबरी. शुद्ध पेयजल से वंचित रहनेवाले इस तबके के लिए नगर निगम की ओर से मिनरल वाटर की सौगात मिलनेवाली है. स्लम क्षेत्रों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए हैदराबाद की कंपनी वाटर लाइफ आगे आयी है.
कंपनी को प्लांट स्थापित करने के लिए निगम ने स्वीकृति भी दे दी है. प्लांट स्थापित करने में अनुमानित लागत 20 लाख रुपये आयेगी, जो कंपनी वहन करेगी. वहीं कंपनी को नगर निगम नि:शुल्क में जमीन उपलब्ध करायेगी. अगले छह माह के अंदर प्लांट शुरू हो जायेंगे.