20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर का घेरा टूटा, लोगों में रोष

– जितेंद्र सिंह – गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के लखना गांव में स्थित शिव मंदिर के लकड़ी से घेरे गये अहाते (चहारदीवारी) को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ देने व मंदिर के अंदर ईंट का टुकड़ा फेंके जाने की घटना से रविवार को एक समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त था. मंदिर परिसर में जुटे […]

– जितेंद्र सिंह –

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के लखना गांव में स्थित शिव मंदिर के लकड़ी से घेरे गये अहाते (चहारदीवारी) को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ देने मंदिर के अंदर ईंट का टुकड़ा फेंके जाने की घटना से रविवार को एक समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त था.

मंदिर परिसर में जुटे लगभग डेढ़ सौ ग्रामीण इस घटना से हतप्रभ थे. लोगों का कहना था कि दुबारा अहाता बनाने से पहले प्रशासन खूंटागड़ी करे.

मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि देवराज उपाध्याय, पंसस प्रतिनिधि इदरीश खां, विधायक प्रतिनिधि तनवीर आलम, करूआ के मुखिया सिद्धेश्वर उपाध्याय, शिक्षक अहमद खां, स्थानीय निवासी अमित केसरी, विजय तिवारी ने घटना की निंदा की. इसे असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी कार्रवाई बताया.

उक्त लोगों ने कहा कि किसी ने आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए इस तरह का काम किया है. इसके बाद मुखिया, बीडीसी विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की शुरुआत की ग्रामीणों से इसे पूरा करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें