शेखपुरा : शेखपुरा के मीडिया व अधिवक्ता ने मिल कर काम करने का निर्णय लिया है. दोनों संयुक्त रूप से सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं की सतत निगरानी करेंगे और इस संबंध में आम जनता व योजना क्रियान्वयन करनेवाले सरकारी संस्था के बीच सेतु का काम करेंगी.
जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही है, परंतु इसके क्रियान्वयन से जनता को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है और इन योजनाओं पर किसी स्वतंत्र निगरानी के अभाव में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है.
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के बाद इस संबंध में जिला विधिज्ञ संघ और जिला पत्रकार संघ की एक संयुक्त बैठक आयोजित कर पूरी निगरानी प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की जायेगी और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के उद्देश्य से कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसमें मीडिया और अधिवक्ता को समान रूप से शामिल किया जायेगा तथा कानून के प्रावधानों के तहत यह कमेटी सभी योजनाओं की जांच कर सकेगा और उस संबंध में रिपोर्ट जिला प्रशासन अलावा राज्य सरकार को भी सुपुर्द करेंगे.