रामगढ़ : केरेडारी प्रखंड में पुलिस गोलीकांड के विरोध में 29 जुलाई को वामपंथियों के झारखंड बंद को लेकर शहर में पूर्व संध्या में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस पार्टी कार्यालय से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की गयी.
कार्यकर्ताओं ने पार्टी झंडा व मशाल के साथ शहर के मार्गों का भ्रमण किया.जुलूस में एआइवाइएफ के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, प्रभारी जिला मंत्री साबिर अंसारी, घनेनाथ चौधरी, विद्याधर महतो, दुखन महतो, विजयनंदन मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, नरेश प्रसाद, रामफल बेदिया, करमा मांझी, नेजाम अंसारी, तुलसी करमाली, रतिराम विश्वकर्मा, राजाराम शर्मा, प्रमोद मिश्र, विजय करमाली, ओमप्रकाश मिश्र, पंकज सिंह, सुजीत कुमार पिंटू आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
इससे पूर्व पार्टी कार्यालय में जीबी की बैठक हुई. जिसमें वक्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार को पूजींपतियों का दलाल के रूप में काम करने का आरोप लगाया. इनकी नीतियों की जम कर आलोचना की गयी.