23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज पर बन गयी सड़क

मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया प्रखंड के कुर्रा गांव में जीटी रोड से कुर्रा गांव तक दो किलोमीटर पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कराना था. लेकिन, इस सड़क के बगैर पूरा बने कागज पर पूरा दिखा दिया गया. इसको लेकर कुर्रा गांव के निवासी संजय सिंह ने डीएम से शिकायत की है. 2009-10 […]

मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया प्रखंड के कुर्रा गांव में जीटी रोड से कुर्रा गांव तक दो किलोमीटर पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कराना था. लेकिन, इस सड़क के बगैर पूरा बने कागज पर पूरा दिखा दिया गया. इसको लेकर कुर्रा गांव के निवासी संजय सिंह ने डीएम से शिकायत की है.

2009-10 में इस सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था. ठेकेदार द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, तो ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत वरीय अधिकारियों से की, जिसके बाद उक्त सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया. लेकिन, उक्त गांव के ग्रामीण तब हैरत में पड़ गये, जब 17 जून, 2013 को स्थानीय सांसद मीरा कुमार ने जिलास्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में इस सड़क को पूर्ण दिखाया गया.

हालांकि जीटी रोड से कुर्रा गांव तक की सड़क पर निकले नुकीले पत्थर इस कागजी सच को बयां करने के लिए काफी है. ग्रामीणों ने सड़क का पूर्ण निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है.

क्या कहते हैं डीएम

डीएम अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्मित सड़क को लेकर कई शिकायतें मिली हैं, जिसे 800 किलोमीटर इस योजना के तहत सड़क निर्माण हुए है सभी सड़कों का अधिकारियों की टीम बना पूर्ण जांच करायी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें