धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड में तांत्रिक ने एक रिटायर्ड नगर निगम कर्मी और फिजियोथरेपी सेंटर चलाने वाले से आभूषण समेत साढ़े तीन लाख की संपत्ति की ठगी कर ली है. लखपति बनने के चक्कर में ये लोग ठगी के शिकार हुए हैं. ठगी करने वाला तांत्रिक बंगाल का दीपक कविराज बताया जा रहा है. बैंक मोड़ पुलिस छानबीन कर रही है.
रिटायर्ड निगम कर्मी सुरेंद्र मटकुरिया कलाली रोड स्थित सेरेजन थर्मल थरेपी नामक सेंटर पर 25 जुलाई को गये थे. वहां एक निजी कंपनी का एजेंट बताने वाला दीपक कविराज बरक्कत होने व भविष्य की बात बता रहा था. सुरेंद्र उसके झांसे में आ गये और पूजा के लिए घर ले आये. घंटों पूजा करने के बाद तांत्रिक ने कपड़े में बांध कर कुछ दिया और कहा कि पैसा व आभूषण वाले अलमीरा में रख दें.
धन की वृद्धि होगी. तांत्रिक ने दूसरे दिन आने की बात कही. तांत्रिक नहीं आया जब सुरेंद्र ने अलमीरा खोला तो गहने व रकम गायब थे. उसमें मरा हुआ सांप था. सुरेंद्र शिकायत लेकर थेरेपी सेंटर पहुंचा व संचालक कलीमुद्दीन को बताया. कलीमुद्दीन बताया कि तांत्रिक ने उसे भी कुछ दिया था और बैग में रखने को कहा था. बैंग में तांत्रिक का दिया हुआ रखने पर वह बेहोश हो गया और कुछ देर बाद देखा तो बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये गायब है. अंतत: सुरेंद्र ने पुलिस में शिकायत की है.
कलीमुद्दीन गोविंदपुर का रहने वाला है. बैंक मोड़ थानेदार ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है जांच की जा रही है. कलीमुद्दीन का तांत्रिक से कैसे संपर्क हुआ इसकी जांच की जायेगी.