जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर बैठकों का दौर जारी है. संविधान संशोधन कमेटी की रिपोर्ट या ड्राफ्ट आना बाकी है. कयास लगाया जा रहा था कि अगस्त में फाइनल ड्राफ्ट सदन में रख दिया जायेगा और कमेटी मीटिंग में इस पर चर्चा करायी जायेगी, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
संविधान संशोधन कमेटी में अध्यक्ष पीएन सिंह को छोड़ कर यूनियन के सभी पदाधिकारी हैं. महामंत्री बीके डिंडा संयोजक बनाये गये हैं. तीन माह से ज्यादा बीत समय बीत चुका है, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.
उधर, सीटों का निर्धारण शुरू हो गया है, जिसको लेकर हर गुट आमने–सामने हो चुका है. पीएन सिंह खेमा सीट बनाने पर विरोध जता चुका है तो पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय का गुट भी विरोध करने की तैयारी में है. इस मुद्दे पर टकराव के आसार बढ़ चुके हैं.