* वैद्य प्रमोद की निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी
कतरीसराय(नालंदा):शुक्रवार को बिहारशरीफ खंदक पर यौनवर्धक दवाओं के संबंध में विज्ञापन का प्रकाशन कर दवा देने के नाम पर ठगी का धंधा कर रहे वैद्य प्रमोद कुमार उर्फ प्रमोद राय की गिरफ्तारी के बाद प्रमोद की निशानदेही पर कतरीसराय बाजार स्थित उनके ठिकाने व स्थानीय थाना क्षेत्र से सटे उनके गांव लाल बिगहा में शनिवार की सुबह छापेमारी की गयी.
छापेमारी का नेतृत्व एएसपी विभाष कर रहे थे. छापेमारी अभियान में कतरीसराय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत बीरबल राम, दिनेश सिंह आदि कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. छापेमारी में मनीऑर्डर फॉर्म, पंपलेट, सेक्सवर्धक दवा, लिंगवर्धक यंत्र, रोगी का नाम पता लिखा दर्जनों रजिस्टर, दर्जनों फर्जी सिम कार्ड, कंडोम आदि बरामद किये गये, जिसकी गहन जांच की जा रही है.
एएसपी विभाष ने बताया कि विगत छह माह पूर्व कतरीसराय में ठगी करनेवाले फर्जी वैद्यों के ठिकाने पर गहन छापेमारी अभियान चलाया गया था, जिसमें 65 फर्जी वैद्यों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद भी वैद्य अपना ठिकाना बदल कर अन्यत्र ठगी का काम कर रहे थे.
वैद्य प्रमोद कुमार के बारे में शिकायत मिली थी कि बिहारशरीफ स्थित खंदक पर रह कर अपना ठगी का धंधा कर रहे हैं, जिसके बाद बिहारशरीफ स्थित उनके मकान पर छापेमारी कर ठगी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. श्री विभाष ने बताया कि प्रमोद के अलावा कतरीसराय के कई फर्जी वैद्य अपने ठिकाने बदल कर बिहारशरीफ व राजगीर में रह कर यह ठगी का धंधा चला रहे हैं, जिसकी टोह में पुलिस जुटी है. जल्द ही वैसे ठगों को भी पकड़ा जायेगा.