14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच गयी कुरसी

* जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा पटना : जिला पर्षद अध्यक्ष नूतन पासवान की कुरसी पर आया खतरा टल गया. उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शनिवार को पास नहीं हुआ. इसके साथ ही 12 दिनों से चल रहे ड्रामे का पटाक्षेप हो गया. अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देनेवाले 26 में से 23 […]

* जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

पटना : जिला पर्षद अध्यक्ष नूतन पासवान की कुरसी पर आया खतरा टल गया. उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शनिवार को पास नहीं हुआ. इसके साथ ही 12 दिनों से चल रहे ड्रामे का पटाक्षेप हो गया. अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देनेवाले 26 में से 23 पार्षद उपस्थित हुए, मगर उन्होंने वोटिंग ही नहीं की. वोटिंग में प्रस्ताव के पक्ष में एक भी नहीं, जबकि विपक्ष में दो वोट पड़े. ये दो वोट खुद अध्यक्ष नूतन पासवान नौबतपुर से पार्षद गुड्डू शर्मा ने डाले.

* साजिश का आरोप

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर एक बजे बैठक प्रारंभ हुई. उस वक्त सदन में मात्र 23 पार्षद उपस्थित थे. आधे घंटे के अंदर दो अन्य पार्षद भी पहुंचे. शुक्रवार को हुए ड्रामे के बाद देर रात शास्त्रीनगर पुलिस की कस्टडी में सुरक्षित रखी गयी पार्षद मुन्नी देवी बैठक में नहीं पहुंच सकीं. इसके चलते विपक्षी पार्षदों ने पुलिस एक बाहुबली विधायक पर साजिश का आरोप लगाते हुए वोट देने से इनकार कर दिया. उपाध्यक्ष मीना देवी ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में डीएम डॉ एन सरवण कुमार, प्रभारी डीडीसी सह डीआरडीए निदेशक खुर्शीद आलम, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह सदर एसडीओ मो नैयर इकबाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

* बाहर भिड़े समर्थक

करीब दो घंटे चली बैठक के दौरान जिला पर्षद सभाकक्ष के साथ ही बाहर का तापमान भी गरम रहा. कई बार दोनों पक्ष के समर्थक आपस में भिड़ते नजर आये. किसी भी हंगामे की आशंका को देखते हुए टाउन डीएसपी मनोज तिवारी, गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद सहित कई दंडाधिकारी पूरी प्रक्रिया के दौरान मुस्तैद रहे. एक वज्रवाहन सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी. अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देनेवाले 26 में तीन पार्षद मुन्नी देवी, शीला देवी विंध्याचल मिश्र बैठक में उपस्थित नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें