कोलकाता : विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर विशेषज्ञों ने आज कहा कि भारत में हर साल करीब 2.5 लाख लोग वायरल हेपेटाइटिस के कारण मर जाते हैं और यह संक्रमण दुनियाभर में हर 12 में से एक व्यक्ति को प्रभावित करता है.
जानकारों के अनुसार हेपेटाइटिस पांच मुख्य प्रकार का होता है जिनमें ए, बी, सी, डी और ई हैं. यह मुख्य रुप से यकृत को प्रभावित करता है.
इस मौके पर अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोसाइंसेस के निदेशक महेश गोयनका ने कहा, हेपेटाइटिस एक साइलेंट किलर है और इसमें विरले ही लक्षण दिखाई देते हैं या बहुत देरी से पता चलते हैं. भारत के अनेक हिस्सों में किये गये अध्ययनों का आकलन कहता है कि करीब 2 करोड़ भारतीय हेपेटाइटिस बी से संक्रमित हैं और करीब 80 लाख से एक करोड़ लोग हेपेटाइटिस सी वायरस के मूक संक्रमण से ग्रसित हो सकते हैं.