10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम की मनमानी पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

बसंतपुर : एचएम की मनमानी से आजिज शामपुर धुनिया टोली के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. और विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों ने एचएम के विरोध में जम कर नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि आये दिन वह विद्यालय में अपनी मनमानी करते रहते है. कहने पर वह पुलिस में पहुंच बता फंसाने की धमकी देते है. […]

बसंतपुर : एचएम की मनमानी से आजिज शामपुर धुनिया टोली के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. और विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों ने एचएम के विरोध में जम कर नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि आये दिन वह विद्यालय में अपनी मनमानी करते रहते है. कहने पर वह पुलिस में पहुंच बता फंसाने की धमकी देते है.

इसको लेकर ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों को आवेदन भेज उचित कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि शामपुर धुनिया टोली स्थित नया प्राइमरी स्कूल कई वर्षो से धुनिया टोली में ही चलता था. इधर विद्यालय के एचएम ने मनमानी करते हुए टोली से एक किमी दूर लेकर जाकर पेड़ के नीचे उसे चलाने लगे.

ग्रामीणों ने जब पूछा, तो उन्हें उंट पटांग बात बोलने लगे. गांव के हफीज मियां, समसुद्दीन मियां, मैनुद्दीन, अशरफ अली, सुभान मियां, मुबारक, इसहाक, जमील, रहमान, फूल हसन समेत दर्जनों का कहना था कि एचएम मनमानी करते रहते है. वह अन्य योजनाओं को सही ढंग से नहीं चलाते है. पूछने पर थाने की मिलीभगत से फंसाने की धमकी देते हैं. कई लोगों का कहना था कि वह आये दिन खुद विद्यालय से गायब रहते हैं.

इस संबंध में ग्रामीणों ने एचएम के विरुद्ध आवेदन डीएम, डीइओ, एसडीओ समेत कई अधिकारियों को सौंप जांच करने की मांग की है. साथ ही दोषी मिलने पर प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है. इस संबंध में बीइओ दयाशंकर सिंह ने बताया कि अभी आवदेन प्राप्त नहीं हुआ है. अगर ग्रामीण हेडमास्टर पर आरोप लगा आवेदन देंगे, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें