17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान चला कर लक्ष्य पूरा करें : डीडीसी

* खुले में शौच मुक्त प्रखंड बनाने के लिए तोरपा में बैठक तोरपा : खुले में शौच मुक्त प्रखंड बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जल सहिया की बैठक किसान भवन में हुई. मौके पर डीडीसी पुष्कर सिंह मुंडा ने कहा कि तोरपा खुले में […]

* खुले में शौच मुक्त प्रखंड बनाने के लिए तोरपा में बैठक

तोरपा : खुले में शौच मुक्त प्रखंड बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक जल सहिया की बैठक किसान भवन में हुई. मौके पर डीडीसी पुष्कर सिंह मुंडा ने कहा कि तोरपा खुले में शौच मुक्त प्रखंड बने, इसके लिए जनप्रतिनिधि अधिकारियों को मिल कर अभियान चलाने की जरूरत है. ऐसा करके हम देश में प्रखंड का नाम रोशन कर सकते हैं.

बैठक में कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा ने शौचालय के मॉडल और लाभुकों के चयन की प्रक्रिया भुगतान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, भूमि उपसमाहर्ता ज्योत्सना सिंह, बीडीओ रंजीत लोहरा, सीओ रंजीता टोप्पो, बीपीओ जयप्रकाश मानकी, प्रमुख समडोम तोपनो, उपप्रमुख अनिल भगत, कनीय अभियंता ओंकाननाथ आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि 15 अगस्त तक तोरपा को खुले में शौच मुक्त प्रखंड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई: तोरपा में चल रहे इस अभियान को सफल बनाने के लिए उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी पंचायतों में वरीय अधिकारियों की प्रति नियुक्ति की है. प्रत्येक अधिकारी के जिम्मे चारचार प्रखंड होंगे. ये लोग संबंधित पंचायतों में अभियान की मॉनिटिरिंग करेंगे.

अम्मा, बारकुली, डोडमा दियांकेल पंचायत के लिए एसडीओ नागेंद्र पासवान, फटका, हुसीर,जरिया कमड़ा पंचायत के लिए भूमि उपसमाहर्ता ज्योत्सना सिंह, मरचा, ओकडा, सुंदारी तपकारा के लिए डीडीसी पुष्कर सिंह मुंडा तथा तोरपा पूर्वी, तोरपा पश्चिमी, उकडीमारी उडीकेल के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें