10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाओं का सम्मान 29 को

गुमला : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन लायंस क्लब ऑफ गुमला के सौजन्य से 29 जुलाई को लायंस क्लब ऑफ गुमला (विंदेश होटल के पीछे) के प्रागंण में 11 बजे से होगा. समारोह में शामिल छात्र व छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नौ बजे सुबह से होगा, जो 10 बजे तक चलेगा. समारोह के मुख्य […]

गुमला : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन लायंस क्लब ऑफ गुमला के सौजन्य से 29 जुलाई को लायंस क्लब ऑफ गुमला (विंदेश होटल के पीछे) के प्रागंण में 11 बजे से होगा. समारोह में शामिल छात्र व छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नौ बजे सुबह से होगा, जो 10 बजे तक चलेगा. समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में उप विकास आयुक्त पुनई उरांव होंगे. इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक होंगे.

प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं की सूची इस प्रकार है. सरस्वती विद्या मंदिर गुमला के वर्ष 2013 में दसवीं उर्त्तीण अनिश टोप्पो, प्रत्युश प्रसुन्न, ज्योति सिंह, निहारिका पाठक, चंदन कुमार, शशांक मल्लिक, नीलम कुमारी, शिवानी अग्रवाल, स्वर्णिम स्वरूप, सुप्रिया रानी, सुषमा कुमारी, अनुराग बहगर्व, कुमारी वर्षा सिन्हा, रोशन कुमार साहू, रवि कुमार, राजेश कुमार साहू, शिखा कुमारी, विकास कुमार, लक्ष्मी कुमारी व शिवेंदु सिंह शामिल हैं.

इसके अलावा एसएस प्लस टू उवि गुमला के सीताराम कुजूर, अनंत राज गुप्ता, शिवम कुमार राम, मो असद, शिव कुमार खेरवार, रोशन कुमार, लव कुमार सिंह, मो सुफियान अंसारी, मुकेश साहू, भरत कुमार व रितेश कुमार रजक, एसएस प्लस टू उवि गुमला इंटर मीडिएट संकाय 2013 के कला संकाय के अमरिन सब्बा, अजीत उरांव, विकास चीक बड़ाइक, सिंधु मिंज, फूल कुमारी, वाणिज्य के करमवीर उरांव, अनामिका कुमारी, सैफी हसन व विज्ञान संकाय के शबनम केरकेट्टा, प्रशांत कुमार, अंकित आनंद, नेयाजुल हक व अतुल रंजन शामिल हैं.

इसके अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल के वर्ष2013 के दसवीं सफल विद्यार्थी में अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार लाल, अमित गुप्ता, अनुप्रिया, अशुतोष रंजन, अतुल कुमार सिंह, गायत्री राय, कमल नयन, मधुबाला कुमारी, निलेश चक्रवती, प्रिया गोप, पूजा मलानी, राहुल कुमार, ऋधि श्री, रितु कुमारी, सिद्धार्थ गौतम, सौरभ मलानी, सुमन सौरभ, स्वाति कुमारी व वकार हसन, 12वीं उर्त्तीण में प्रिया रॉय, शुभ्रा मंजुल, रोमा रॉय, सोनी कुमारी , रंगोली गुप्ता, नीतेश कुमार, अकाश गुमार गुप्ता, शिप्रा बड़ाइक, जूही प्रिया, दीक्षा कुमारी, अमन लारा विश्वास को सम्मानित किया जायेगा.

नेट्रोडैम विद्यालय गुमला के दसवीं के पल्लवी गुप्ता, आदित्य रमन, प्रिति तिर्की, शालिनी कुमारी साहू, आशीष कुमार साहू, प्रीति कुमारी साहू, रोशनी रानी केरकेट्टा, प्रेम प्रकाश साहू, हीना प्रवीन, प्रतिमा सिन्हा, तुलिका लाल, सृष्टि रॉय, ऐनी प्रोसिया तिग्गा, रीना मिंज व अंशु प्रिया प्रसाद, जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया के स्वीटि कच्छप, बॉबी कुमारी, अरविंद कुमार खेरवार, प्रिया कुमारी, शिखा कुमारी व कृष्णा उरांव, संत क्षसियुस उवि गुमला के दसवीं सफल 2013 के विवेक राज साहू, रोहित उरांव, आनंद डुंगडुंग, भैया अजय मिंज, गौतम कुमार कश्यप, आनंद कुमार वर्मा, सोमा उरांव, विल्टन एक्का, अश्विनी राज गुप्ता, जोन टेटे, आकाश तिर्की, मुकुट गरिमा लकडा, प्रीतम भगत व आनंद लकड़ा को समारोह में सम्मानित किया जायेगा.

संत इग्नासियुस उवि गुमला के 12 वीं सफल कला संकाय के प्रतिमा तिर्की, अनिमा कुमारी, तारामनी कुमारी, लिली आर जोजो, अलमा खेस, विज्ञान संकाय में मो नजबुल्लाह रहमानी, शुभम कुमार गुप्ता, विनोदनी एक्का, पुष्पा कुजूर, अर्चना मिंज भी सम्मानित होंगे. सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय से उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.

संबंधित जानकारी के लिए प्रभात खबर गुमला के मोबाइल नंबर 9431193614 से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा लायंस क्लब ऑफ गुमला के अशोक जायसवाल, ओमप्रकाश गोयल, ली ठुंचू व मुरली मनोहर प्रसाद से भी संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें