गुमला : कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला बीएड संकाय में सत्र 2013-14 में विद्यार्थियों के नामांकन की तृतीय सूची जारी कर दी गयी है.
सूची में ज्यूलॉजी विषय के लिए रेखा कुमारी, सिद्धि खलखो, अर्थशास्त्र विषय के लिए मो इरशाद आलम, आशीषन टोप्पो, कॉमर्स के लिए आशा कुजूर, सुमित कुमार पासवान, होम साइंस के लिए दीपमाला पांडेय, मीना कुमारी, हिंदी के लिए प्रिस्का सोरेंग, जनार्दन महतो, फुलमनी कुमारी, सिविक्स के लिए शोभा भूतकुमार, इंग्लिश के लिए काजमीर इंदवार तथा ज्योग्रॉफी विषय के लिए मेरी शबनम कुजूर का नाम जारी किया गया है. सभी विद्यार्थियों को आगामी 27 जुलाई से तीन अगस्त तक बीएड कॉलेज में नामांकन कराने की अपील की गयी है. यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य डॉ शशि भूषण ने दी.