19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने बब्बर,मसूद के भोजन संबंधी बयानों से पल्ला झाड़ा

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेताओं राज बब्बर और रशीद मसूद के 12 रुपए और पांच रुपए में भोजन मिलने संबंधी विवादास्पद बयानों से आज खुद को अलग कर लिया. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपना नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘‘पार्टी 12 रुपए और पांच रुपए के […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेताओं राज बब्बर और रशीद मसूद के 12 रुपए और पांच रुपए में भोजन मिलने संबंधी विवादास्पद बयानों से आज खुद को अलग कर लिया. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपना नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘‘पार्टी 12 रुपए और पांच रुपए के बयानों से सहमत नहीं है.’’

नेता ने बीपीएल के आंकड़ों और गरीबी स्तर में गिरावट आने की योजना आयोग की रिपोर्ट को लेकर पैदा हुए विवाद को महत्व नहीं देते हुए कहा, ‘‘यह ध्यान रखना चाहिए कि खाद्य अध्यादेश की घोषणा के बाद से केंद्र द्वारा प्रायोजित करीब 150 योजनाओं में केवल वृद्धावस्था पेंशन की योजना गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग से जुड़ी हुई है. इसे भी आगामी वर्ष तक बीपीएल से अलग कर दिया जाएगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मनरेगा,आईसीडीएस,एमडीएम, एनएचआरएम, एसएसए जैसी कई केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं सभी के लिए है जबकि इंदिरा आवास योजना जैसी अन्य योजनाएं अधिक जटिल फामरूला इस्तेमाल करती हैं इसलिए ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के लिए 27 रुपए और 33 रुपए की खपत निश्चित करने से सरकारी योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’’

कांग्रेस के नेता ने कम खपत सीमा पर विवाद को हवा देने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा नीत राजग के कार्यकाल के दौरान 2003 में एनएसएसओ के 59वें दौर के सर्वेक्षण के अनुसार गांवों में गरीबी रेखा के लिए अधिकतम खपत केवल 16.73 रुपए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें