बिग बॉस के घर जाएगी प्रत्युषा
टीवी शो ‘बालिका वधु’की ऑरिजनल आनंदी और झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली प्रत्युषा बनर्जी कॉन्ट्रोवर्शल रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 7वें सीजन में आने की चर्चा है. आनंदी को कुछ दिनों पहले कर्लस चैनल पर आने वाली सुपर हिट डेली सोप से रिप्लेस किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें पहले ही साइन किया जा चुका है. अगर ऐसा होता है तो प्रत्युषा बिग बॉस के घर जाने वाली झारखंड की पहली कंटस्टेंट होगी .गौरतलब है, ‘बालिका वधु’ छोड़ने के बाद प्रत्युषा के एक कॉम्पिटिटर चैनल का डेली सोप साइन करने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। प्रत्युषा बिग बॉस के घर में कैद होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.