कोलकाता: जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची मानवता है. इसमें स्कूली बच्चे भी जब बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं तो बहुत खुशी होती है. शिक्षा के मायने यही है कि बच्चों को अच्छा इंसान बनाया जाये. नैतिक शिक्षा के जरिये उनकी आत्मिक शक्ति को विकसित किया जाये. उक्त विचार गुरुवार को श्री गांधी विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सेवाश्रम संघ से जुड़े स्वामी उत्तमानंद महाराज ने व्यक्त किये. कार्यक्रम में एंटाली श्री गांधी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सक्रिय गांधी विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्तराखंड पीड़ितों के लिए धनराशि एकत्रित की गयी. इस मौके पर स्वामी ने बच्चों के प्रयास की सराहना की. एकत्रित 21 हजार रुपये भारत सेवाश्रम संघ के सुपुर्द किये गये. पार्षद अरुण दास ने कहा कि स्कूल से बच्चों के भविष्य की नीव मजबूत होती है.
बच्चों में भी सामाजिक व नैतिक कार्यो के लिए भावना है, यह देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई है. कार्यक्रम में समाज सेवी दयानंद गुप्ता ने कहा कि सेवा परमोधर्म है. जरूरतमंदों की सहायता में बच्चे भी अपना कर्त्तव्य निभा रहे हैं, यह अच्छा प्रयास है. स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एंटाली श्री गांधी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सक्रिय सदस्य के रूप में अजरुन सिंह, अम्बिका दास, कृष्णा घोष, सुनील शर्मा, संतोष महतो, नंद कुमार सिंह, आलोक सिंह और रमेश प्रसाद सिंह सक्रिय रहे.
गुरुवार को उत्तराखंड त्रसदी में मारे गये लोगों की मदद के लिए छोटे स्तर पर गांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओंने 21 हजार रुपये संग्रह किये. कार्यक्रम में स्कूल के हेडमास्टर आर पी सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि स्कूल छोटे स्तर पर ऐसे कई कार्यक्रम करता है जिससे बच्चों को सामाजिक कार्यो से जोड़ा जा सके. बच्चों में सेवा व परोपकार की भावना बढ़ेगी. एंटाली श्री गांधी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सचिव आर ए सिंह व पार्षद अरुण कुमार सिंह ने भी छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र गंगा रजक, सुजाता शर्मा, स्नेहा साव, मनीषा पासवान व पिंकी राय के अलावा छात्र दीपक प्रसाद व श्यामलाल केवट काफी सक्रिय रहे.