रांची: मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि आधार से सबसे अधिक लाभ आमलोगों खास कर गरीबों को मिलेगा, क्योंकि योजनाओं का वास्तविक लाभ लाभुकों तक पहुंचेगा. आधार से सामाजिक कल्याण योजनाओं को गति मिलेगी. लिकेज को कम किया जा सकेगा तथा सरकार के धन का उचित इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आधार को डायरेक्ट बेनिफीट ट्रांसफर के तहत जोड़ा है.
इसके अंतर्गत जन वितरण प्रणाली, मनरेगा भुगतान, छात्रवृत्ति व अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं का भु गतान किया जा रहा है. सरकारी कर्मियों के वेतन भुगतान को भी आधार से जोड़ा जायेगा. श्री शर्मा स्वीटजरलैंड के जेनेवा में आयोजित ई-भागीदारी : सूचना संचार प्रोद्योगिकी के माध्यम से लोगों के सशक्तिकरण विषयक बैठक में बोल रहे थे. बैठक का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट ऑफ इकोनोमिक एवं सोशल एफेयर ने इंटरनेशनल कम्युनिकेशन यूनियन मुख्यालय में किया था.
मुख्य सचिव श्री शर्मा ने कहा कि आधार से आम लोगों को मिलनेवाली सुविधाओं में सहुलियत होगी और कार्य में पारदर्शिता आयेगी. आधार व्यक्ति के पहचान का एक साधन है और यह पहचान के एक मात्र स्त्रोत के रूप में लागू होगा. इससे किसी भी प्रकार का अधिकार या पात्रता प्राप्त नहीं होगी. आधार ऑन लाइन उपलब्ध होगी तथा लोगों की पहचान को ऑनलाइन सुनिश्चित किया जा सकेगा.
आधार केवल 12 अंको का नंबर है. आधार राज्य के बच्चों को भी आवंटित किया जा रहा है. बैठक को यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट ऑफ इकोनोमिक एवं सोशल एफेयर के निदेशक डेनियल बॉस, जॉन मेथिसन मैनेजिंग डायरेक्टर, रमाजान एल्टिनॉक चीफ ई-गर्वमेंट एडवाइजर, एग्युरो मारिया एलिना, डिप्टी डायरेक्टर जेनरल, नूरलॉन इजमॉयलोव एक्टिंग चेयरमैन ऑफ द बोर्ड, जेरेडा, कारेन टान, सीनियर डायरेक्टर पब्लिक कम्युनिकेशन डिवीजन, बेब इवोनिका, सेकेट्ररी ऑफ स्टेट आदि ने भी संबोधित किया.