शेखपुरा : श्री कृष्ण इंटर विद्यालय, चेवाड़ा में पिछले तीन साल से कंप्यूटर की पढ़ाई बंद है. इससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है.
प्राइवेट विद्यालयों की तरह सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने की सरकार की घोषणा पर सरकारी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्रों में खुशी की लहर है, लेकिन यह खुशी कुछ हीं दिनों के बाद तब काफुर होने लगी, जब बच्चों को कंप्यूटर रहते तकनीकी शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है.
सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप करीब 17 लाख रुपये खर्च कर 11 कंप्यूटर, दो जेनेरेटर व प्रिंटर विद्यालय को उपलब्ध करवाया. कॉन्ट्रैक्ट पर शिक्षक भी विभाग ने उपलब्ध कराया.
एक वर्षो में शिक्षक रहते एक भी बच्चे तकनीकी शिक्षा का लाभ इसलिए नहीं उठा सके, क्योंकि कंप्यूटर संचालन के लिए समुचित व्यवस्था नहीं थी. जब तक कंप्यूटर संचालित करने की व्यवस्था किया गया, तब तक शिक्षक का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया, जिसके कारण बच्चे तकनीकी शिक्षा लेने से वंचित हो गये हैं.
कंप्यूटर की पढ़ाई बंद हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की तकनीकी ज्ञान हासिल करने की सपना भी धूमिल हो रहा है. आज के परिवेश में कंप्यूटर शिक्षा बहुत हीं जरूरी है. इसके बावजूद भी विभाग की ओर से बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. इस संबंध में विद्यालय प्रधान भुवनेश्वर यादव बताते हैं कि कंप्यूटर शिक्षक नहीं रहने की सूचना कई बार विभाग को दिया गया है.