शिमला: भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर फोन टैपिंग मामले की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से करवाई जानी चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता गणोश दत्त ने कहा, मुख्यमंत्री सतर्कता जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. जांच के निष्पक्ष होने को लेकर गंभीर संदेह है.धूमल ने इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है.