17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक प्रशासनिक फेरबदल में 15 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार कमलेश को इलाहाबाद का मंडलायुक्त बना दिया गया है, जबकि उनकी जगह पर सुश्री जूथिका पाटणकर को तैनात किया […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक प्रशासनिक फेरबदल में 15 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार कमलेश को इलाहाबाद का मंडलायुक्त बना दिया गया है, जबकि उनकी जगह पर सुश्री जूथिका पाटणकर को तैनात किया गया है. वे माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव थी.

वित्त विभाग के सचिव आर एन उपाध्याय को इसी पद पर कार्मिक विभाग में भेज दिया गया है, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे वी के सिंह को समाज कल्याण विभाग का सचिव तैनात कर दिया गया है.कर एवं निबंधन विभाग में विशेष सचिव और वाणिज्य कर के अपर आयुक्त के पद पर रहे श्याम लाल द्वितीय को नियोजन विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है, जबकि नगर विकास विभाग के विशेष सचिव और सूडा के निदेशक रहे वी के पवार को आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. पवार जय प्रकाश सिंह की जगह लेंगे, जिन्हें उनकी जगह पर भेज दिया गया है.

नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे अनिल राजकुमार, एस.मधुशालिनी, जी श्रीनिवासलू और श्रद्धा मिश्र को क्रमश: लोकसेवा आयोग में सचिव, ग्रेटर नोएडा के विशेष कार्याधिकारी, प्राविधिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव के रुप में तैनाती दे दी गयी है.मुरादाबाद मंडल के अपर आयुक्त जसवंत सिंह को राजस्व परिषद इलाहाबाद में सदस्य (न्यायिक) के पद पर भेज दिया गया है, जबकि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश बिंदु तथा मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अखंड प्रताप सिंह को क्रमश: कर एवं निबंधन विभाग के विशेष सचिव तथा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के अपर निबंधक और फैजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के पद भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें