11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम वर्क जरूरी : जलतरे

बोकारो: इस्पातकर्मियों को संयंत्र की प्रगति के लिए प्रोत्साहित करने व उत्पादन लक्ष्य और अन्य प्राथमिकताओं से अवगत कराने के उद्देश्य से समय-समय पर निष्पादन सुधार समिति सह संवाद कार्यक्रम होता है. बुधवार को बीएसएल के एसएमएस-1 विभाग में महाप्रबंधक (एसएमएस-1) एमएम जलतरे की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (परिचालन) ए […]

बोकारो: इस्पातकर्मियों को संयंत्र की प्रगति के लिए प्रोत्साहित करने व उत्पादन लक्ष्य और अन्य प्राथमिकताओं से अवगत कराने के उद्देश्य से समय-समय पर निष्पादन सुधार समिति सह संवाद कार्यक्रम होता है. बुधवार को बीएसएल के एसएमएस-1 विभाग में महाप्रबंधक (एसएमएस-1) एमएम जलतरे की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम हुआ.

कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (परिचालन) ए दंडपथ, उप महाप्रबंधक वीवीआर राव, उप महाप्रबंधक (यांत्रिक) पीके सिंघानिया सहित विभाग के वरीय अधिकारीगण, कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि व कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. शुरुआत कनीय प्रबंधक (कार्मिक) पीसी सिन्हा द्वारा आगंतुकों के स्वागत से हुई़ इसके पश्चात श्री दंडपथ व श्री सिंघानिया ने एसएमएस-1 के निष्पादन की अद्यतन स्थिति व भावी चुनौतियों पर प्रकाश डाला.

श्री जलतरे ने कर्मियों को उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीम वर्क, बेहतर समन्वय, सुरक्षित व अनुशासित कार्यशैली आदि सिद्घांतों पर अमल करने का संदेश दिया़ ऑपरेटिव एससी राय ने निष्पादन सुधार समिति से संबांधित बिंदुओं पर व ऑपरेटिव राजेंद्र साव ने संवाद कार्यक्रम से जुड़े पहलुओं पर एक प्रस्तुति की़ परिचर्चा खंड में प्रतिभागियों ने कार्यक्षेत्र में बेहतरी लाने से संबंधित विषयों पर अपने सुझाव दिये. सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-1) जे खलखो ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें