-सीजेएम की पत्नी की मौत का मामला-
चंडीगढ़ : गुड़गांव के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि के परिवार ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से सीजेएम को निलंबित किये जाने की मांग की है. गीतांजलि की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
गीतांजलि के भाई प्रदीप अग्रवाल ने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल के कर्यालय में कल ज्ञापन पेश किया जिसमें गर्ग को उनके पद से निलंबित किये जाने की मांग की गई है. गर्ग पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.अपने ज्ञापन में अग्रवाल ने आरोप लगाया कि गुड़गांव पुलिस इस मामले को ठीक ढंग से नहीं देख रही है और गीतांजलि की मौत के तत्काल बाद गर्ग का बयान दर्ज नहीं किया. अग्रवाल ने दावा किया कि पुलिस ने घटना के तत्काल बाद साक्ष्य एकत्र करने के लिए गर्ग की आवास की तलाशी नहीं ली और न ही उनका मोबाइल जब्त किया.
सीजेएम को निलंबित किये जाने की मांग करते हुए अग्रवाल ने कहा कि उनके परिवार को आशंका है कि अगर गर्ग को निलंबित नहीं किया गया तब पुलिस या अन्य जांच एजेंसी पर दबाव होगा. इससे पहले गीतांजलि के परिवार ने उनके ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था.