यूपी की पृष्ट भूमि पर बनी फिल्म इसक में भोजपुरी तड़का लगाया गया है. फिल्म का भोजपुरी गीत ऐन्ने ओन्ने रे काफी चर्चा में है.इस गाने को ममता शर्मा और तरुण ने अपनी आवाज दी है.
होली के माहौल में फिल्माए गए इस गीत में देसी रंग देखने और भोजपुरी बोल सुनने को मिल रहे हैं. हालिया रिलीज रांझणा में भी यूपी के गीतों की झलक सुनने को मिली थी. इसक का संगीत कृष्णा ने दिया हैं, जिन्होंने पहले तनु वेड्स मनु और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में संगीत था. फिल्म में प्रतीक बब्बर, अम्यारा दस्तूर और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. कल ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.