मधुपुर: सारठ विधायक शशांक शेखर भोक्ता को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने से देवघर जिला सहित झामुमो का भी कद बढेगा. इतना ही नहीं मधुपुर विधायक हाजी हुसैन अंसारी को भी मंत्री बनाया जाना पूर्व से तय है. विपक्ष द्वारा अटकलें लगाया जाना बेबुनियाद है. ये बातें झामुमो जिला प्रवक्ता अबु तालिब अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है.
कहा है कि जिले से विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री बनना गौरव की बात होगी. उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के बहुमत सिद्ध नहीं करने के बयान को नकारते हुए कहा कि सांसद महोदय पहले हेमंत की सरकार बहुमत सिद्ध नहीं कर पायेगी कि बात कर रहें थे, लेकिन अब वे मिलकर विकास करने की बात करते नजर आ रहें हैं.
श्री तालिब ने कहा कि सांसद को एमबीए के अलावा राजनीति शास्त्र का भी अध्ययन करना चाहिए. उन्होंने सूरज मंडल द्वारा दिये बयान पर कहा कि श्री मंडल द्वारा विधानसभा की सीट में बढ़ोतरी किये जाने की मांग सही है, पर 1932 खतियान के बजाय 1951 से स्थानियता को परिभाषित करने की मांग गलत है.