11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 सीटों पर निर्विरोध जीते तृणमूल

कोलकाता: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के तहत गुरुवार को उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी व कूचबिहार में मतदान होंगे. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार चार जिलों में पंचायत समिति की कुल 1,245 सीटों में से 16 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों ने बगैर प्रतिद्वंद्विता चुनाव जीत लिया है. जानकारी के मुताबिक कूचबिहार (1) ब्लॉक […]

कोलकाता: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के तहत गुरुवार को उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी व कूचबिहार में मतदान होंगे. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार चार जिलों में पंचायत समिति की कुल 1,245 सीटों में से 16 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों ने बगैर प्रतिद्वंद्विता चुनाव जीत लिया है.

जानकारी के मुताबिक कूचबिहार (1) ब्लॉक के छह सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों का निर्विरोध कब्जा हो गया है, जबकि तूफानगंज (1) ब्लॉक के सात सीटों व तुफानगंज (2) ब्लॉक की एक सीट पर भी बगैर प्रतिद्वंद्विता तृणमूल उम्मीदवारों ने चुनाव जीत लिया है. दक्षिण दिनाजपुर की बात की जाये, तो गंगारामपुर ब्लॉक के अंतर्गत आनेवालीं दो सीटों पर केवल तृणमूल उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा करने की वजह से पहले से ही वे चुनाव में विजयी रहे हैं.

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में नामांकन पत्र वापस लेने के दौरान बिना प्रतिद्वंद्विता विजयी रहनेवाले उम्मीदवारों की संख्या करीब 5,814 पहुंच गयी थी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख तक बगैर प्रतिद्वंद्विता चुनाव में जीत हासिल करनेवाले उम्मीदवारों की संख्या 6,274 तक पहुंच गयी. इस बार भी पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र जमा नहीं करने को लेकर सत्तापक्ष द्वारा धमकी दिये जाने का आरोप विपक्ष ने लगाया, जो वाम मोरचा सरकार के दौरान भी लगाया जाता रहा है.

विपक्षी दलों द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान राजनीतिक हिंसा के पीछे तृणमूल कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आरोप लगाया जा रहा है, ऐसे आरोप विगत चुनावों में वाम मोरचा ङोलता आया है. जिला परिषदों की बात की जाये, तो राज्य में जिला परिषदों की कुल 825 सीटों में से 15 सीटों पर बगैर प्रतिद्वंद्विता तृणमूल उम्मीदवारों ने चुनाव जीत लिया है. पंचायत समिति की बात की जाये तो कुछ जिलों के पूरे ब्लॉक में ज्यादातर सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल उम्मीदवारों ने बगैर प्रतिद्वंद्विता ही जीत हासिल कर ली. गौरतलब है कि पंचायत समिति की कुल 9,240 सीटों में निर्विरोध मुकाबला जीतनेवालों की संख्या 751 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें