12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों पर रह-रह कर बरसती रही लाठियां

देवघर: श्रावणी मेला 2013 के मौके पर बाबा पर जलाभिषेक के लिए शुरू किये गये टाइम स्लॉट बैंड सहित कंप्यूटराइज एक्टिवेशन सिस्टम फेल हो चुका है. मैनुअल एक्विशन सिस्टम कांवरियों के लिए मुसीबत बन गया है. नतीजा कतारबद्ध कांवरियों के बीच अफरा-तफरी, रह-रह कर पुलिसिया लाठीचार्ज व कांवरियों के घायल होने का सिलसिला जारी है. […]

देवघर: श्रावणी मेला 2013 के मौके पर बाबा पर जलाभिषेक के लिए शुरू किये गये टाइम स्लॉट बैंड सहित कंप्यूटराइज एक्टिवेशन सिस्टम फेल हो चुका है. मैनुअल एक्विशन सिस्टम कांवरियों के लिए मुसीबत बन गया है. नतीजा कतारबद्ध कांवरियों के बीच अफरा-तफरी, रह-रह कर पुलिसिया लाठीचार्ज व कांवरियों के घायल होने का सिलसिला जारी है.

बच्चे व महिलाओं भी इस व्यवस्था से काफी परेशान हैं. यह हालात न सिर्फ नेहरू पार्क के बाहर लगे कांवरियों की कतार की है. बल्कि नेहरू पार्क के अंदर बने पंडालों में भी कमोबेश एक जैसी स्थिति है. प्रशासनिक तैयारी का यह हालात मेले के तीसरे दिन भी दिखा. अभी श्रावणी मेले की पहली सोमवारी सहित पूरा मेला होना बांकी है.

टाइम स्लॉट बैंड में मैनुअल तरीके से अलॉट किये जाने वाला तिथि व समय पर कांवरिये जलाभिषेक नहीं कर पा रहे हैं. स्लॉट सिस्टम के आधार पर कांवरियों को कतारबद्ध करने का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. नतीजा जिन्हें सुबह तक जलाभिषेक कर लेना चाहिए था. वो शाम तक जलाभिषेक नहीं कर पाते हैं. मैनुअल सिस्टम के हिसाब से शाम में जलाभिषेक करनेवाले कांवरिये भीड़ में जैसे-तैसे प्रवेश कर पहले जलाभिषेक कर बाहर निकल जा रहे हैं. शिव गंगा तट व नेहरू पार्क की व्यवस्था पर गौर करें तो यहां टाइम स्लॉट बैंड पानेवाले कांवरियों के कार्डो की जांच नहीं की जाती है. सिर्फ और सिर्फ कांवरियों की भीड़ को पंडाल में पहुंचा दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें