जमुआ : जमुआ थाना अंतर्गत पलरा निवासी मुनवा देवी ने अपने पति प्रेमचंद मंडल, भैंसुर दौलत मंडल व गोतनी सावित्री देवी पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है.
इस बाबत उसने जमुआ थाना में बुधवार को मामला भी दर्ज कराया है. मुनवा देवी ने कहा कि उसकी शादी दस वर्ष पूर्व प्रेमचंद मंडल के साथ हुई थी. इसी बीच दोनों से दो पुत्र भी हुए. उसका पति कोलकाता में नौकरी करता है. पिछले वर्ष पति ने नैहर से 50 हजार रुपये मांग कर लाने की बात कही.
पैसा मांग कर नहीं लाने पर खाना–पानी बंद कर दिया. वहीं उसने कहा कि पति ने आठ दिन पूर्व अपनी भाभी व भाई के सहयोग से उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और दूसरी शादी करने की धमकी भी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.